नई दिल्ली/चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस में मचे सियासी घमासान के बीच पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। सिद्धू को पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से मुलाकात का समय मिल गया है। अब वह 19 दिसंबर को प्रियंका गांधी से मिलकर अपनी बात रखेंगे। सिद्धू का मकसद पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के विवादित बयान पर हाईकमान द्वारा कोई भी सख्त कार्रवाई किए जाने से पहले अपना पक्ष मजबूती से पेश करना है।
संसद सत्र के कारण कल नहीं हो पाई थी बैठक
जानकारी के मुताबिक, नवजोत सिद्धू बुधवार को ही दिल्ली (Delhi) पहुंच गए थे और पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिलने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन संसद सत्र चलने के कारण उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। अब समय मिलने के बाद सिद्धू इस मामले में अपना और अपने परिवार का बचाव करने की पूरी तैयारी कर रहे हैं।
राजा वड़िंग गुट भी हुआ एक्टिव
उधर, सिद्धू की सक्रियता को देखते हुए पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का खेमा भी पूरी तरह सक्रिय हो गया है। दिल्ली में पंजाब के हालात पर मंथन के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक चल रही है, जिसमें पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल, प्रधान राजा वड़िंग और दो सह-प्रभारी मौजूद हैं। माना जा रहा है कि वड़िंग गुट सिद्धू की प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद पैदा होने वाले हालात और अपनी जवाबी रणनीति (Strategy) पर चर्चा कर रहा है।