चंडीगढ़/मुल्लांपुर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) विश्व कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला टीम की पंजाब की खिलाड़ियों से आज मुलाकात करेंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे। यह भव्य सम्मान समारोह आज शाम करीब 5:30 बजे मुल्लांपुर (Mullanpur) के नए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
CM Mann ने ट्वीट कर क्या लिखा
इस बारे में जानकारी देते हुए CM मान ने ट्वीट कर लिखा, '"आज 11 दिसंबर शाम 5:30 बजे क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम की पंजाबी खिलाड़ियों हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, हरलीन कौर देओल और उनके कोचिंग स्टाफ को मुल्लांपुर के नए स्टेडियम में पंजाब सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा..स्टेडियम में युवराज सिंह और हरमनप्रीत के नाम पर बने स्टैंड का उद्घाटन भी किया जाएगा..चक दे इंडिया.."
47 साल का सूखा खत्म कर रचा इतिहास
गौरतलब है कि भारतीय बेटियों ने 47 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए पहली बार वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) का खिताब अपने नाम किया है। फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को 52 रनों से हराकर यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 246 रनों पर ऑल आउट हो गई। 21 वर्षीय शेफाली वर्मा को उनके शानदार 87 रनों और 2 विकेटों के लिए 'प्लेयर ऑफ द फाइनल' चुना गया, जबकि दीप्ति शर्मा 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बनीं।
संघर्ष से सफलता तक का सफर
महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 1972 में हुई थी, लेकिन टीम इंडिया ने पहली बार 1979 में डायना एडुल्जी की कप्तानी में इसमें हिस्सा लिया था। टीम इससे पहले 2005 और 2017 में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन खिताब से चूक गई थी। अब 2025 में भारतीय महिला सीनियर टीम ने अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) जीतकर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। 25 साल बाद क्रिकेट जगत को एक नया वर्ल्ड चैंपियन मिला है।