सूरत। गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब जयपुर जाने वाली एक फ्लाइट पर अचनाक से मधुमक्खियों ने आकर डेरा जमा दिया। इसके चलते फ्लाइट करीब एक घंटे लेट हो गई। दरअसल इंडिगो की इस फ्लाइट ने सोमवार शाम 4.20 बजे सूरत से जयपुर के लिए उड़ान भरनी थी। सभी यात्री विमान में बैठ चुके थे, और उनके सामान को लोड किया जा रहा था। इसी दौरान मधुमक्खियों का एक झुंड प्लेन के लगेज गेट पर आकर बैठ गया। मौके पर मौजूद स्टाफ जान बचाकर वहां सा भाग गया।
शुरूआत में सभी को लगा कि कुछ ही समय में मधुमक्खियां खुद वहां से उड़ जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर मधुमक्खियों को वहां से भगाने के लिए धुआं किया गया, लेकिन इससे भी फायदा नहीं हुआ। इसके बाद दमकल विभाग को बुलाया गया। दमकलकर्मियों ने मौके पर पुहंचकर पानी के तेज बौछारें फेंककर मधुमक्खियों को विमान से हटाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मधुमक्खियों को विमान से हटाया गया। इसके बाद शाम 5.26 बजे यह फ्लाइट जयपुर के लिए रवाना हुई। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।