पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय अमृतसर द्वारा दिनांक 11 जुलाई 2025 को "एग्रीकल्चर आउटरीच प्रोग्राम 2025" का आयोजन Chamyari, Chabhal, Rayya, Gharyala एवं Naushera Panua गांवों में किया गया। यह आयोजन श्रीमती अंजू मित्तल (जनरल मैनेजर) एवं श्री राजेश कुमार (उप महाप्रबंधक) के प्रेरणादायक मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती मित्तल ने उपस्थित किसानों, स्वयं सहायता समूहों (SHG) एवं ग्रामीण प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने KCC और KGS जैसी पारंपरिक योजनाओं के साथ-साथ कृषि अवसंरचना कोष (AIF) जैसी आधुनिक योजना की विशेषताएं साझा कीं।
उन्होंने बताया कि AIF योजना के अंतर्गत किसानों को 2 करोड़ रुपये तक का ऋण अधिकतम 7 वर्षों की अवधि के लिए, 3% ब्याज अनुदान के साथ प्रदान किया जाता है। इस पर CGTMSE योजना के अंतर्गत ऋण गारंटी की सुविधा भी उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (PMFME) योजना की जानकारी दी, जिसे खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (MoFPI) द्वारा प्रारंभ किया गया है। यह योजना माइक्रो उद्यमों की क्षमता वृद्धि, कौशल विकास, प्रशिक्षण सहयोग और बाजार तक पहुँच को सुनिश्चित करने हेतु बनाई गई है।
स्वयं सहायता समूहों (SHG) के लिए उन्होंने निम्नलिखित विशेष सुविधाएं बताईं:
🔸 ₹10 लाख तक के ऋण हेतु कोई मार्जिन नहीं
🔸 ₹20 लाख तक के ऋण हेतु शून्य प्रोसेसिंग शुल्क एवं सरलीकृत दस्तावेज़ प्रक्रिया
इन योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए उन्होंने किसानों और SHG सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने निकटतम पंजाब नेशनल बैंक शाखा में जाकर इन योजनाओं का लाभ लें। बैंक अधिकारी उन्हें आवश्यक सहायता एवं मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे:
🔹 श्री कपिल गांधी, सहायक महाप्रबंधक
🔹 श्री हेमंत सोनगरा, सहायक महाप्रबंधक
🔹 श्री भगत सिंह, AIF प्रतिनिधि
🔹 श्री सिद्धांत, PMFME प्रतिनिधि
यह कार्यक्रम न केवल किसानों को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास था, बल्कि बैंक की ग्रामीण सहभागिता को और अधिक मजबूती प्रदान करने का भी माध्यम बना।