Monday, August 04, 2025
BREAKING
PM मोदी ने अचानक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, जानिए क्या हुई चर्चा गाजा में भूख से मर रहे लोग, हमास के लड़ाके कर रहे अय्याशी यूक्रेनी ड्रोन अटैक से रूस तेल डिपो में लगी भीषण आग, रूस ने भी दागे 76 ड्रोन और 7 मिसाइलें भारत के सामरिक बेड़े में बढ़ी नई ताकत; एयरबस डील का बड़ा चरण पूरा, स्पेन ने दिया सी-295 विमान ऊना में बारिश ने 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, घरों में घुसा पानी.. प्रदेश में 403 सड़कें बंद World Tribal Day: झारखंड में इस बार सादगी से मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस, सामने आई ये वजह IND vs ENG 5th Test Day 4 : भारत को दूसरी सफलता, बेन डकेट अर्धशतक लगाकर आउट हुए SSC Exam: एसएससी परीक्षा पर बवाल! देशभर में विरोध प्रदर्शन, छात्र बोले- 'हमें इंसाफ चाहिए' अगस्त में इस दिन से शुरू हो रहा है नया FASTag Annual Pass, जानें कैसे करें बड़ा हादसा: नहर में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो, 11 लोगों की दर्दनाक मौत से मचा कोहराम

खेल

IND vs ENG 5th Test Day 4 : भारत को दूसरी सफलता, बेन डकेट अर्धशतक लगाकर आउट हुए

03 अगस्त, 2025 07:39 PM

भारत पांच मैचों की श्रृंखला के आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां जीत के लिए रिकॉर्ड 374 रन का लक्ष्य देने के बाद इंग्लैंड का 50 रन पर एक विकेट चटकाने में सफल रहा। भारत को श्रृंखला को 2-2 से बराबर करने के लिए और 9 विकेट की जरूरत है जबकि इंग्लैंड के सामने जीत के लिए और 324 रन बनाने की मुश्किल चुनौती है। 

इंग्लैंड ने चौथे दिन बेन डकेट (54) के अर्धशतक की बदौलत 2 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं। 

दिन के आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (14) को बोल्ड का भारत को बड़ी सफलता दिलायी। इस समय बेन डकेट 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। क्रॉली के आउट होते ही दिन के खेल की समापन की घोषणा कर दी गई। इससे पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तीन जीवनदान का फायदा उठाते हुए मुश्किल परिस्थितियों में (118) की शतकीय पारी खेली। उन्होंने आकाशदीप (66) के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की।

कप्तान शुभमन गिल और करुण नायर के सस्ते में आउट होने के बाद वाशिंगटन सुंदर (53) और रविंद्र जडेजा (53) ने अर्धशतकीय पारियों से सुनिश्चित किया की मैच पर भारत का दबदबा बना रहे। ओवल में चौथी पारी में सफलतापूर्वक सबसे बड़ा लक्ष्य का पीछा 263 रन का है। ऐसे में इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए चौथी पारी में रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करना होगा। 

जायसवाल ने मौजूदा दौरे के दूसरे और करियर के छठे शतकीय पारी के दौरान 164 गेंद का सामना करते हुए 14 चौके और दो छक्के जड़े। इस 23 साल के वामहस्त बल्लेबाज ने आकाशदीप के साथ शतकीय साझेदारी के बाद करुण नायर (17) के साथ 40 और जडेजा के साथ 44 रन भी अहम साझेदारियां निभा कर टीम को बड़े स्कोर की अग्रसर किया। आकाशदीप ने दिन के शुरुआती सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों का बेखौफ होकर सामना किया। उन्होंने 94 गेंद की पारी में 12 चौके जड़कर जायसवाल पर दबाव को हावी नहीं होने दिया। दिन के आखिरी सत्र में पिछले मैच के शतकवीर जडेजा और सुंदर ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये।

जडेजा ने अपनी पारी के दौरान 77 गेंद का सामना किया तो वहीं सुंदर ने आखिरी विकेट के लिए प्रसिद्ध कृष्णा के साथ 39 रन की साझेदारी की जिसमें रनों के लिहाज से कृष्णा का कोई योगदान नहीं था। सुंदर ने 46 गेंद की आक्रामक पारी में चार चौके और चार छक्के जड़े। उन्होंने गस एटकिंसन के खिलाफ लगातार दो चौके और छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने पांच जबकि एटकिंसन ने तीन और जैमी ओवरटन ने दो विकेट लिये। भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की आक्रामक सलामी जोड़ी को तेजी से रन बनाने का मौका नहीं दिया। आकाशदीप, सिराज और कृष्णा ने ऑफ स्टंप के करीब गेंदबाजी कर दबाव बनाये रखा। टीम को इसका फायदा आखिरी ओवर में हुबा जब सिराज की यॉर्कर पर क्रॉली गच्चा खाकर बोल्ड हो गये।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल (11) ने दिन के पहले सत्र के आखिर में दो शानदार चौके जड़े थे लेकिन लंच के बाद पहली ही गेंद पर गस एटकिंसन ने उन्हें पगबाधा कर दिया। गिल ने इस तरह इस श्रृंखला का अंत 754 रन के साथ किया जो महान सुनील गावस्कर के भारतीय रिकॉर्ड से महज 20 रन कम है। नायर (17) एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट गंवा बैठे। एटकिंसन की अतिरिक्त उछाल लेती गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में चली गयी। जायसवाल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कट शॉट पर सबसे ज्यादा रन बटोरे। वह आउट भी इसी शॉट पर हुए। उन्होंने जोस टंग की गेंद पर आक्रामक शॉट लगाया लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट बाउंड्री के पास जैमी ओवरटन उनका शानदार कैच लपका।

भारत ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 75 रन से की। जायसवाल और आकाशदीप ने आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते हुए दिन के शुरुआती सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान किया। दोनों ने साझेदारी के दौरान कुछ शानदार शॉट खेलने के अलावा आसानी से दौड़कर रन चुराये। आकाशदीप को लंच से कुछ समय पहले जैमी ओवरटन ने आउट किया।

आकाशदीप उनकी उछाल लेती गेंद से सामंजस्य नहीं बिठा सके और गस एटकिंसन ने कवर क्षेत्र में आसान कैच लपका। क्रिस वोक्स के कंधे की चोट के कारण एक गेंदबाज कम होने से इंग्लैंड की परेशानी और बढ़ गयी। इस पारी के दौरान कुछ शानदार शॉट लगाने वाले आकाशदीप को जोश टंग की गेंद पर तीसरे स्लिप में जैक क्रॉली ने आसान कैच टपकाकर जीवनदान भी दिया। पिच दिन की शुरुआती सत्र में बल्लेबाजी के लिए पहले दो दिनों की तुलना में काफी बेहतर दिख रही है। गेंद ज्यादा स्विंग नहीं हो रही थी। 

इस मैच से पहले आकाशदीप के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सिर्फ एक अर्धशतक था। उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर जैकब बेथेल द्वारा डाले गये दिन के पहले ही ओवर में मिड-विकेट के ऊपर से चौका लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये। आकाशदीप ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी सहजता से रन बटोरे। खासकर एटकिंसन के खिलाफ उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने एटकिंसन की गेंद पर ही बड़ा शॉट लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस अर्धशतक का जश्न आकाशदीप के साथ भारतीय ड्रेसिंग रूम ने भी मनाया। पूरी टीम ने खड़े होकर तालियों के साथ उनकी हौसला अफजाई की। 

Have something to say? Post your comment

और खेल खबरें

Ind vs Eng : टीम इंडिया को बड़ी राहत, ओवल टेस्ट नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के ये तीन मेन गेंदबाज

Ind vs Eng : टीम इंडिया को बड़ी राहत, ओवल टेस्ट नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के ये तीन मेन गेंदबाज

ICC Ranking : ट्रैविस हेड को पछाड़ अभिषेक शर्मा बने नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज

ICC Ranking : ट्रैविस हेड को पछाड़ अभिषेक शर्मा बने नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज

LSG ने भरत अरुण को नियुक्त किया गेंदबाजी कोच

LSG ने भरत अरुण को नियुक्त किया गेंदबाजी कोच

Ind vs Eng 5th Test: टीम इंडिया को बड़ा झटका, ओवल टेस्ट में नहीं खेलेंगे बुमराह

Ind vs Eng 5th Test: टीम इंडिया को बड़ा झटका, ओवल टेस्ट में नहीं खेलेंगे बुमराह

FIDE Women’s World Cup: 19 साल की दिव्या देशमुख वर्ल्ड चेस चैंपियन

FIDE Women’s World Cup: 19 साल की दिव्या देशमुख वर्ल्ड चेस चैंपियन

हमारे खिलाड़ी अपना इतिहास खुद लिखेंगे, मैनचेस्टर टेस्ट मैच ड्रॉ होने पर गौतम गंभीर का इमोशनल बयान

हमारे खिलाड़ी अपना इतिहास खुद लिखेंगे, मैनचेस्टर टेस्ट मैच ड्रॉ होने पर गौतम गंभीर का इमोशनल बयान

खेल जरूरी, पर आतंकवाद नहीं, एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर बोले पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली

खेल जरूरी, पर आतंकवाद नहीं, एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर बोले पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में भारत पाकिस्तान मैच पर शिखर धवन की दोटूक, जानिए क्या कहा

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में भारत पाकिस्तान मैच पर शिखर धवन की दोटूक, जानिए क्या कहा

जडेजा और सुंदर शतक पूरा करने के हकदार थे, मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद बोले कप्तान गिल

जडेजा और सुंदर शतक पूरा करने के हकदार थे, मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद बोले कप्तान गिल

Ind vs Eng: पांचवें टेस्ट से बाहर हुए ऋषभ पंत, इस खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री

Ind vs Eng: पांचवें टेस्ट से बाहर हुए ऋषभ पंत, इस खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री