भारत और इंग्लैंड के बीच लाड्र्स मैदान पर खेला जा रहा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मैच के तीसरे दिन अंतिम समाचार लिखने तक भारत ने पहली पारी में 387 रन बना लिए थे। इस आधार पर भारत की पहली पारी इंग्लैंड खिलाफ बराबरी पर छूटी। जवाब में इंग्लैड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए दो रन बना लिए थे। इससे पहले भारत ने तीसरे दिन 145/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था। ऋषभ पंत (74 रन) रनआउट हुए।
नीतीश कुमार रेड्डी (30 रन) को बेन स्टोक्स, केएल राहुल (100 रन) को शोएब बशीर ने पैवेलियन का रास्ता दिखाया। रविंद्र जडेजा 72 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें क्रिस वोक्स ने विकेटकीपर जैमी स्मिथ के हाथों कैच कराया। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 23 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे। बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट झटके थे।