इटली 2026 टी-20 वल्र्ड कप में क्वॉलिफाई करने से एक जीत दूर है। आईसीसी मेंस टी-20 वल्र्ड कप यूरोप रीजनल फाइनल में इटली ने स्कॉटलैंड को 12 रन से हराया। टी-20 वल्र्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। मेजबान भारत और श्रीलंका के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमरीका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और कनाडा पहले ही पहुंच चुके हैं। इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी, ऐसे में सात टीमों की जगह खाली है। इटली अब प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है और अगर वह शुक्रवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ आखिरी मुकाबला जीत लेते हैं, तो वल्र्ड कप में उनका स्थान पक्का हो जाएगा। अगर उन्हें इस मैच में करीबी हार भी मिलती है और जर्सी या स्कॉटलैंड अपना मैच बड़े अंतर से नहीं जीतते, तो इटली फिर भी क्वॉलिफाई कर जाएगा। इटली की कप्तानी जो बन्र्स कर रहे हैं। वह इटली से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए 23 टेस्ट खेल चुके हैं। उन्होंने कहा, यह भावुक पल है। स्कॉटलैंड जैसी मजबूत टीम को हराना हमारे सभी खिलाडिय़ों, स्टाफ और फेडरेशन के लिए बड़ी उपलब्धि है। हम वल्र्ड कप के एकदम करीब हैं। यह किसी सपने जैसा लग रहा है। उम्मीद है कि यह सिर्फ शुरुआत है।
डोप परीक्षण में विफल होने पर जैस्मीन कौर निलंबित
नई दिल्ली। भारतीय शॉटपुट खिलाड़ी जैस्मीन कौर को राष्ट्रीय डोङ्क्षपग रोधी एजेंसी (नाडा) ने अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है, क्योंकि उनके डोप परीक्षण में प्रतिबंधित पदार्थ की मौजूदगी का पता चला है। जैस्मीन का नाम अस्थायी निलंबन के तहत आने वाले एथलीटों की नवीनतम सूची में शामिल है, क्योंकि उनका परीक्षण टरबुटालाइन के लिए सकारात्मक आया था। टरबुटालाइन को एक उत्तेजक पदार्थ के रूप में वर्गीकृत किया गया है।