किंग्स्टन। ऑस्ट्रेलिया ने 21 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम में बदलाव करते हुए स्पेंसर जॉनसन और जोश हेजलवुड की जगह क्रमशः सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क और तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को शामिल किया है। राष्ट्रीय अनुबंध से चूकने के बाद, फ्रेजर-मैकगर्क अपनी शानदार फॉर्म को पीछे छोड़कर कैरेबियाई सरजमीं पर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में वापसी करना चाहेंगे। हेजलवुड अगले महीने दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला की तैयारी के लिए स्वदेश लौटेंगे, जबकि जॉनसन अभी अपनी पीठ की चोट से उबर नहीं पाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 12 जीते हैं और अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 विश्वकप से पहले अपनी जीत का सिलसिला जारी रखने की उम्मीद करेगा। शानदार फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के टी-20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान मिशेल मार्श टीम की अगुवाई करेंगे, क्योंकि पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और ट्रैविस हेड जैसे प्रमुख खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला जीतने के बाद स्वदेश लौट जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। दो मैच किंग्स्टन में और शेष मैच बैसेटेरे में होंगे।