सिरसा ।(सतीश बंसल)। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा द्वारा हरिद्वार में आयोजित सावन पर्व कार्यक्रम के दौरान समाज सेवा और संगठनात्मक कार्यों में निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहे आकाश चाचाण को अग्रवाल वैश्य समाज युवा विंग हरियाणा का प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति और आकाश चाचाण के पिछले 12 वर्षों के समर्पित कार्यों को देखते हुए की गई। वे समाज में स्टूडेंट विंग और युवा विंग के कई अहम पदों पर रहते हुए उत्कृष्ट सेवाएं दे चुके हैं। संगठन में युवाओं की भागीदारी को मज़बूत करने और सामाजिक समरसता बढ़ाने में उनकी भूमिका उल्लेखनीय रही है। आकाश चाचाण की नियुक्ति पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों से शुभकामनाएं और बधाइयों का तांता लगा हुआ है। समाज के पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई कि आकाश नई ऊर्जा के साथ युवा विंग को और अधिक संगठित व प्रभावी बनाने में सफल रहेंगे। इस नियुक्ति पर आकाश चाचाण ने प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला, कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष तायल, संगठन मंत्री मुकेश बांसल, युवा प्रदेशाध्यक्ष रवि गर्ग सहित पूरी टीम का आभार प्रकट किया हैं ।