सिरसा।(सतीश बंसल)। नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री शनिधाम में सावन मास के प्रथम शनिवार के पावन अवसर पर मंदिर के प्रवेशद्वार का भूमिपूजन किया गया व आधारशिला रखी गई। डेरा बाबा सरसाईनाथ के महंत सुंदराईनाथ ने अपने पावन कर कमलों से मंदिर के प्रवेश द्वार की नींव रखी। इस अवसर पर देवकुमार शर्मा, समाजसेवी जोगेंद्र सेतिया, शिवकुमार मंत्री, राजेंद्र रातुसरिया, कृष्ण सिंगला, अमित कुमार, ललित अग्रवाल, विश्व बंधु अग्रवाल, डॉ. राजेंद्र रूहानी, विनोद बंसल, श्री शनिमंदिर चेरीटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी चंद्रमोहन भृगुवंशी, आनंद भार्गव, दीपक भार्गव, सागरमल ढकारी, आशु भार्गव, रोहित भार्गव, राहुल भार्गव, राजन भार्गव, गोकुल सेतिया व अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे। इस अवसर पर मंदिर चेरीटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। महंत सुंदराई नाथ जी ने मंदिर में विधि विधान से पूजा की तत्पश्चात उन्होंने कन्या के हाथों से मंदिर के प्रवेशद्वार की आधारशिला की पहली ईंट रखवाई। पंडित शुक्ला जी ने विधिविधानपूर्वक मंत्रोच्चारण कर भूमि पूजन करवाया। अपने संबोधन में महंत सुंदराई नाथ ने कहा कि भगवान शनिदेव नवग्रहों में सर्वोपरि हैं, न्यायदाता है। भगवान शिव ने इन्हें जीवों के अच्छे बुरे कर्मों के अनुसार फल देने का दायित्व दिया है। उन्होंने कहा कि सिरसा धर्मनगरी है और यहां पर संतों महात्माओं की विशेष कृपा रही है। प्राचीन शनिधाम नगर के मुख्य मंदिरों में से एक है और जीणोद्धार के बाद भव्य रूप ले चुका है। इस अवसर पर मंदिर चेरीटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर श्री शनिमंदिर चेरीटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी चंद्रमोहन भृगुवंशी ने बताया कि सिरसावासियों के सहयोग से भगवान शनिदेव का मंदिर जीणोद्धार के बाद भव्य रूप ले रहा है। अब इस मंदिर का भव्य प्रवेशद्वार बनेगा और प्रथम तल पर मल्टी पर्पज हॉल्, लंगरघर, रसोईघर इत्यादि बनाए जाएंगे। मंदिर के मुख्य द्वार को कलात्मक डिजाइन से सजाया जाएगा।