नई दिल्ली। भारतीय मेंस फुटबॉल टीम को इंटरनेशनल फेडरेशन फुटबॉल एसोसिएशन की रैंकिंग में छह स्थान का नुकसान हुआ है। टीम अब 133वें स्थान पर पहुंच गई है, जो पिछले नौ सालों में सबसे खराब रैंकिंग है। भारत को चार जून को थाईलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल फ्रेंडली में 0-2 से हार मिली थी। इसके बाद एशियन कप क्वॉलिफायर में हांगकांग ने भारत को 1-0 से हरा दिया।
इन खराब प्रदर्शन के चलते कोच मैनोलो मार्केज अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ से नाराज चल रहे थे। उन्होंने एक हफ्ते पहले ही टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया। भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग 94 रही है, जो फरवरी 1996 में मिली थी।