हरारे। न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम में बदलाव करते हुए डेवोन कॉनवे, मिच हे, जिमी नीशम और टिम रॉबिन्सन को शामिल किया है। विकेटकीपर-बल्लेबाज कॉनवे, फिन एलन की जगह लेंगे। फिन एलन को अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में खेलते समय पैर में चोट लगई थी। वहीं हे, नीशम और रॉबिन्सन माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र के अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल हुए हैं। ये दोनों खिलाड़ी कल मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में शामिल हैं।
न्यूज़ीलैंड के मुख्य कोच रॉब वाल्टर कहा, “हम फिन के लिए बहुत दुखी हैं। मैं उनके साथ काम करने और एमएलसी से उनके बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखने के लिए उत्सुक था, लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें चोटें लग गईं। हम भाग्यशाली हैं कि फिन की जगह डेवोन जैसे अनुभवी खिलाड़ी को चुन पा रहे हैं।” त्रिकोणीय श्रृंखला की कल मेजबान जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले से शुरूआत होगी। न्यूजीलैंड अपना पहला मुकाबला 16 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा।
त्रिकोणीय श्रृंखला के कार्यक्रम:- 14 जुलाई जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका, 16 जुलाई दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, 18 जुलाई जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड, 20 जुलाई जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका, 22 जुलाई न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, 24 जुलाई जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड, 26 जुलाई को फाइनल खेला जाएगा।