कोलबंस। स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने सिनसिनाटी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में अपना पहला खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में वल्र्ड नंबर 1 जैनिक सिनर को पहले सेट के दौरान चोट के कारण रिटायर होना पड़ा, जिसके बाद अल्काराज को विजेता घोषित किया गया। यह अल्काराज का इस टूर्नामेंट में पहला खिताब है और 2025 में उनकी छठी ट्रॉफी।
पिछले तीन महीनों में यह चौथा मौका है, जब सिनर और अल्काराज किसी टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़े।