नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को अपने कोचिंग के दौरान का बेस्ट खिलाड़ी बताया है। विराट कोहली और रवि शास्त्री की कप्तान और कोच की जोड़ी ने 2017 से 2021 तक भारत के लिए कई ऐतिहासिक मैच जीते। रवि शास्त्री का मानना है कि उन्हें अपनी कोचिंग के दौरान किसी भी चीज का पछतावा नहीं है, लेकिन उनका मानना है कि टीम थोड़ा अनलकी रही और जिस तरह के खिलाड़ी हमारे पास थे, उससे आईसीसी ट्रॉफी जीत सकते थे।
रवि शास्त्री ने कहा, मैं कोहली कहूंगा, अपने शानदार बल्लेबाजी के साथ वह अविश्वसनीय थे, क्योंकि उन पांच सालों में भारत टेस्ट में नंबर वन था। उन्होंने सभी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड में जो पारियां खेली, उनमें से कुछ अविश्वसनीय थीं। जब मैं कोच बना और धोनी ने अपना काम खत्म किया। उन्होंने शानदार काम किया। मुझे लगता है कि एक बल्लेबाज के रूप में उनका पहला कौशल, हावी होने की उनकी क्षमता, सामने खड़े होने की उनकी क्षमता, कड़ी मेहनत और जीतने की चाहत और खेल को आगे ले जाने की उनकी इच्छा है।