नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर आज सुबह हुए हमले के मामले में एक और बड़ा अपडेट आया है। पुलिस ने आरोपी की तस्वीर जारी कर दी है। यह हमला मुख्यमंत्री के सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर 'जन सुनवाई' कार्यक्रम के दौरान हुआ था, जिसके बाद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था। अब उसकी तस्वीर सामने आने के बाद जांच और तेज हो गई है।
यह है हमलावर, सामने आया 'जेल कनेक्शन'
दिल्ली पुलिस ने आरोपी की जो तस्वीर जारी की है, उसकी पहचान 41 वर्षीय राजेश भाई खीमजी भाई सकारिया के रूप में हुई है, जो गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। सूत्रों के अनुसार, हमलावर का एक परिजन जेल में बंद है और वह उसी को रिहा कराने की अर्जी लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचा था। आरोपी को सिविल लाइंस थाने में रखा गया है, जहाँ पुलिस उससे हमले के असली मकसद और किसी संभावित साजिश को लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है।
कैसे हुआ था हमला? BJP अध्यक्ष ने बताई पूरी कहानी
घटना को लेकर चल रही "थप्पड़" और "पत्थर" की बातों को खारिज करते हुए, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया, "एक युवक ने मुख्यमंत्री को एक कागज दिया और फिर उन्हें आगे की ओर खींचा, जिससे उनका सिर सीधे टेबल से टकरा गया।"
सचदेवा के अनुसार, घटना के बाद मुख्यमंत्री सदमे में हैं, लेकिन उनका मेडिकल चेकअप हो चुका है और उनकी स्थिति स्थिर है। उन्होंने यह भी साफ किया कि मुख्यमंत्री अपने सभी कार्यक्रम जारी रखेंगी।
हमले पर सियासी भूचाल
इस घटना ने दिल्ली की सियासत में भूचाल ला दिया है और विपक्ष ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
1. शिवसेना (UBT) का केंद्र पर हमला: शिवसेना (UBT) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे सीधे तौर पर केंद्र सरकार की नाकामी बताते हुए कहा कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और गृह मंत्रालय को इसकी जवाबदेही लेनी होगी।
2. BJP का पलटवार: वहीं, BJP के मंत्रियों ने इसे एक "कायराना हरकत" और विरोधियों की "साजिश" करार दिया है, जो दिल्ली में हो रहे विकास कार्यों से घबरा गए हैं।
इस हाई-प्रोफाइल मामले ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी बहस छेड़ दी है, जिसके दूरगामी राजनीतिक परिणाम देखने को मिल सकते हैं।