एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान ने अपनी क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान सलमान अली आगा को सौंपी गई है। टीम में पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिल पाई है। इन दोनों ही खिलाड़ियों को पिछली कुछ सीरीज में मौका नहीं मिला था। अब उन्हें एशिया कप से भी ड्रॉप किया गया है।
बता दें कि एशिया कप से पहले पाकिस्तान UAE के शारजाह में त्रिकाणीय सीरीज भी खेलेगा। इस त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान और UAE की टीमें भाग लेंगी। इस सीरीज में वही खिलाड़ी भाग लेंगे जो एशिया कप खेलेंगे। पाकिस्तान की टीम इस सीरीज का पहला मैच 29 अगस्त से अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। दूसरा मुकाबला 30 अगस्त को UAE से होगा। सीरीज का फाइनल मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं, एशिया कप की बात करें तो पाकिस्तान एशिया कप का पहला मुकाबला 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगा जबकि 14 सितंबर को दूसरा मुकाबला दुबई में भारत के साथ होगा और 17 सितंबर को UAE के साथ मैच होगा।
पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है- सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह आफरीदी और सुफियान मुकीम।