एशिया कप 2025 की शुरुआत नौ सितंबर से होने वाली है। यह एशिया कप का 17वां संस्करण होने वाला है। टी-20 वल्र्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में होने वाला है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को खेलकर करेगी। एशिया कप के लिए भारतीय टीम की अनाउंसमेंट इस महीने होने वाली है। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद अब शुभमन गिल की टी-20 फॉर्मेट में भी वापसी हो सकती है। भारत की टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने लंबे समय से टीम इंडिया के लिए टी-20 क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि, अब रिपोट्र्स हैं कि वह एशिया कप से वापस टी20 टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल एशिया कप में उपकप्तान भी बन सकते हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि एशिया कप में सूर्यकुमार यादव ही भारतीय टीम को लीड करेंगे। शुभमन गिल ने इंग्लैंड में पहली बार भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में कप्तानी की। हालांकि, गिल ने पहली बार कप्तानी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उनकी कप्तानी में सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो गई जबकि गिल ने भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने चार शतक की मदद से 754 रन बनाए।