सिडनी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को इंडिया टूअर के लिए ऑस्ट्रेलिया ए का ऐलान कर दिया है। टीम में पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट डेब्यू कर चुके सैम कोंस्टास, नाथन मैकस्वीनी, ओलिवर पीक और कैंपबेल केलावे को शामिल किया है।
श्रीलंका दौरे में टीम का हिस्सा रहे जेक वेदराल्ड, जेसन सांघा और कर्टिस पैटरसन को मौका नहीं मिला। इतना ही नहीं, टेस्ट अनुभव रखने वाले ओपनर्स मार्कस हैरिस, कैमरून बैनक्रॉफ्ट और मैट रेनशॉ को बाहर रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया की युवा टीम सितंबर महीने में भारत का दौरा करेगी।