नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू ने हेड कोच गौतम गंभीर की दिल खोलकर तारीफ की है। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त होने के बाद उन्होंने उन सभी आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, जो सीरीज के दौरान गंभीर को ट्रोल कर रहे थे। उन्होंने ट्रोलर्स से सवाल पूछा कि इंडिया जब हारती है, तो गंभीर दोषी होते हैं, लेकिन जब जीते तो क्या आप उन्हें सपोर्ट और उनकी तारीफ करोगे? बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के बिना इंग्लैंड में पहली बार टेस्ट सीरीज को भारत ड्रॉ कराने में कामयाब हुआ।
टीम इंडिया की जीत का के्रडिट नवजोत सिंह सिद्धू ने कोच गौतम गंभीर को दिया। अपने यूट्यूब चैनल पर सिद्धू ने आलोचकों से सवाल पूछा कि मैं ये कहना चाहता हूं कि जब भी भारत खराब खेलता है तो सभी गौतम गंभीर को इसका जिम्मेदार ठहराते हैं, लेकिन क्या आज आप उनका खड़े होकर स्वागत करेंगे? उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर अपनी रणनीति पर विश्वास किया। जहां कुलदीप यादव जैसे स्पिनर को चुनने की जगह उन्होंने आकाश दीप और वाशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाडिय़ों को मौका दिया। हो सकता है कि कुलदीप एक बेहतर विकल्प होते, लेकिन गंभीर के पास अपना विश्वास और सोच थी और उन्होंने उसे ही जारी रखा। जब पूरा देश उनकी आलोचना कर रहा था, तब भी उन्होंने अपने फैसलों पर डटे रहकर टीम को आगे बढ़ाया।