सिरसा।(सतीश बंसल).. फरीदाबाद में आयोजित स्टेट कैरम चैंपियनशिप खेलने जाने के लिए अजीत हीरो ऑटोमोबाइल के सचिन जांगिड़ ने सिरसा जिला की 30 सदस्यीय टीम को टीम की टी-शर्ट देकर और चाय-पानी पिलाकर रवाना किया और विजयी होकर लौटने केलिए शुभकामनाएं दी। सिरसा में पहुंचने पर पूर्व थानाध्यक्ष ध्यान सिंह वशिष्ठ ने टीम का स्वागत करते हुए जीत के लिए शुभकामनाएं देकर रवाना किया। टीम के साथ डिस्ट्रिक्ट कैरम एसोसिएशन सिरसा के अध्यक्ष सतवीर ठाकुर और जिला सचिव विकास शर्मा एवं जिले से विभिन्न स्कूलों के लडक़े और लड़कियां साथ रवाना हुए। अंडर-12 के 2 बॉयज और 2 गल्र्ज, अंडर-14 के 3 बॉयज व 3 गल्र्स एवं अंडर-18 में 2 बॉयज, 4 गल्र्स एवं सीनियर वर्ग में 4 बॉयज, 4 गल्र्स खिलाड़ी और कोच व मैनेजर सहित रवाना हुए। ये राज्य स्तरीय प्रतियोगिता फरीदाबाद के सतयुग दर्शन इंस्टीट्यूट इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 23 से 25 मई तक होगी। इस मौके पर अजीत हीरो ऑटोमोबाइल के स्टाफ , कोच संपत सिंह और महेंद्र पारीक ने भी टीम को शुभकामनाएं दी।