सिरसा।(सतीश बंसल).. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अली मोहम्मद में ऑपरेशन सिंदूर सेना के शौर्य को समर्पित कार्यक्रम के अंतर्गत कला अध्यापक सेवक दास ने सेना के शौर्य, बहादुरी, साहस को समर्पित चित्रकला बनवाई। प्राचार्य भूप सिंह द्वारा बच्चों की बनाई गई पेंटिंग्स की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में देश प्रेम की भावना को विकसित करते हंै और देश सेवा के लिए प्रोत्साहित करते हंै। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य प्रवक्ता सतपाल, दीवान सिंह, अनूप सिंह, कुलदीप सिंह, सेवक दास, मनदीप सिंह, मुनेश कुमार, विकास कुमार, रोहतास, राकेश व ममता, शिप्रा, सरला देवी, देवेंद्र कौर, सुमन रानी, अंजू, वीना रानी, सरिता रानी, मनदीप, वीरपाल कौर, अनु मैडम उपस्थित रहे।