सिरसा। (सतीश बंसल).. मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार व भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य जगदीश चोपड़ा ने वीरवार को नगर परिषद सिरसा के वार्ड नंबर 12 के नवनिर्वाचित उपचाराधीन पार्षद दीपक बंसल से अस्पताल में भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने कहा कि सिरसा का राजनीतिक माहौल अत्यंत सौहार्दपूर्ण, सहिष्णु एवं भाईचारे वाला रहा है। आरोपियों द्वारा किया गया यह घृणित कुकृत्य अत्यंत निंदनीय एवं तिरस्करणीय है। नैतिकता एवं राजनीतिक शुचिता का तकाजा है कि कांग्रेस-नेतृत्व स्वयं दोषियों को कानून के हवाले कर अपनी कर्तव्य-परायणता प्रस्तुत करे। चोपड़ा ने कहा कि इस घटना में सबसे बड़ी परीक्षा व परख सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया की होगी, क्योंकि आरोपी उनके विश्वासपात्र ही हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा का प्रत्येक जन कांग्रेस नेतृत्व एवं विधायक गोकुल सेतिया से अपेक्षा करता है कि वे राजनीतिक मर्यादा की पहल करते हुए स्वयं आरोपियों को कानून के हवाले करें एवं अपना कर्तव्य व राजधर्म निभाएं, ताकि सिरसा का सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं परस्पर भाईचारा हमेशा ऐसा ही बना रहे। चोपड़ा ने कहा कि जनप्रतिनिधि पर हमले के आरोपियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ज्ञात रहे कि 19-20 मई की मध्यरात्रि जानलेवा हमले में पार्षद गंभीर रूप से घायल होने के पश्चात से अभी तक आईसीयू में उपचाराधीन हैं।