सिरसा। (सतीश बंसल).. जनता भवन रोड स्थित बाबा बिहारी नेत्रालय में समाजसेवी बृजमोहन सिंगला ने स्व. श्रीमति ललिता देवी सिंगला की याद में नेत्र जांच शिविर लगाया गया। सचिव शेखर महिपाल ने बताया कि कोषाध्यक्ष सुनील चचान ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 139 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से आठ मरीजों को सर्जरी के लिए चयनित किया गया। प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञा डा. नीरू गिजवानी और उनकी टीम ने बखूबी मरीजों की जांच की। जरूरतमंद मरीजों को दवाएं भी वितरित की गई। इस मौके पर डा. नीरू गिजवानी ने कहा कि गर्मी के मौसम में आंखों की देखभाल की विशेष आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गर्म हवाओं के कारण भी आंखों में कई प्रकार की समस्याएं पैदा हो जाती है। आंखों संबंधी किसी भी समस्या को नजरअंदाज न करें। कोई भी समस्या होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें और उपचार करवाएं, ताकि समय रहते देखभाल की जा सके। इस मौके पर राकेश कुमार यश कुमार और उनके सहयोगी उपस्थित थे।