आदमपुर :आदमपुर के खुर्दपुर रेलवे स्टेशन की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे पाए गए, जिससे काफी दहशत का माहौल बन गया। आज सुबह इनका पता चला और रेलवे पुलिस को सूचित किया गया, जिसकी रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खालिस्तान जिंदाबाद के नारों पर काला रंग पोतकर उन्हें मिटा दिया। मौके पर पहुंचे आदमपुर थाना प्रमुख हरदेव प्रीत सिंह ने बताया कि जब उन्हें इसकी सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे। इससे पहले रेलवे पुलिस ने इसे मंजूरी दे दी थी। उन्होंने कहा कि आतंक फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस घटना की जांच कर रही है।