सिरसा---- पुलिस अधीक्षक सिरसा के निर्देशानुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने गश्त के ऐलनाबाद थाना क्षेत्र से एक युवक को लाखों रुपए की 20 ग्राम 56 मिलीग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान कथित बलजिंद्र सिंह उर्फ पिल्लू पुत्र मोहन सिंह निवासी ऐलनाबाद जिला सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान टिब्बी बस स्टैंड से उधम सिंह चौक की तरफ जा रहे थे । इसी दौरान पुलिस पार्टी जब वार्ड नंबर 5 के स्कुल के पास पंहूची तो सामने गली में से एक युवक पैदल आता हुआ दिखाई दिया । उक्त युवक सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक घबरा गया और वापस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त युवक को काबू कर भागने का कारण पूछा तो युवक कोई संतोषजनक जबाव नही दे पाया । पुलिस पार्टी ने राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में उक्त युवक की तलाशी ली,तो उसके कब्जा से 20 ग्राम 56 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई । सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।