चोपटा। (सतीश बंसल)। राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कागदाना में ग्राम पंचायत द्वारा 3500 लीटर क्षमता वाली टंकी का निर्माण किया गया है। इसके अलावा पंचायत द्वारा खेल मैदान में शेड, 90 मीटर की चारदीवारी और मनरेगा योजना के अंतर्गत सफाई कार्य भी संपन्न हुआ। विद्यालय विकास समिति के आग्रह पर समाजसेवी डॉ. धर्मपाल गढ़वाल ने अपनी माताजी स्व. चंदो देवी की पुण्य स्मृति में एक नया वाटर कूलर विद्यालय को भेंट किया। वहीं, युवा संगठन कागदाना के सदस्यों ने एक वाटर आर ओ प्यूरीफायर और दो पंखे भेंट कर सहयोग की अनूठी मिसाल पेश की। इन सब कार्यों को लेकर स्कूल प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत कागदाना के सरपंच प्रतिनिधि मांगेराम बेनीवाल, समाजसेवी डॉ. धर्मपाल गढ़वाल, राजेन्द्र बेनीवाल, केहर सिंह बेनीवाल एवं युवा संगठन कागदाना के सक्रिय सदस्य सुरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश और सुनील कुमार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के डीडीओ ओमप्रकाश टोक्सिया ने सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और इसी तरह निरंतर सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम पिछले तीन वर्षों से उत्कृष्ट रहा है। हाल ही में कक्षा 10 उत्तीर्ण दो छात्राओं का जेएनवीएस ओढ़ा में कक्षा 11 में चयन हुआ है, जो विद्यालय के लिए गर्व की बात है। विद्यालय परिवार ने सभी के सहयोग को सामुदायिक भागीदारी का प्रेरणास्रोत बताया। इस अवसर पर अध्यापक अजय नेहरा, एसएमसी प्रधान दुर्गा देवी,रोहताश, मोहन लाल, निर्मला, सीमा देवी, भीम सिंह, राजेश आदि मौजूद रहे ।