सिरसा (सतीश बंसल)। अनाज मंडी स्थित श्री श्याम बगीची धाम से 35 शिवभक्तों का जत्था मंगलवर रात को डाक कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार रवाना हुआ। श्री श्याम बगीची के मुख्य सेवक पवन गर्ग ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी सावन मास में श्री श्याम बगीची से हरिद्वार से कांवड़ लाने के लिए कांवडिय़ों को जत्था रवाना हुआ। उन्होंने बताया कि हरिद्वार रवाना होने से पूर्व कांवडिय़ों द्वारा ढेल नगाड़ों व शिव भोले की झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। सभी कांवडिय़े श्री श्याम बगीची में पहुंचे। जहां उनको श्याम नाम का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद शिव भोले, मां काली व शिवगण बने कलाकारों ने शिव भजनों पर शानदार प्रस्तुति दी। बाद में सभी को जलपान करवाया गया। मंदिर के पुजारी राकेश शास्त्री, हितेश शर्मा धनंजय शुक्ला ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई। बाद में शिव भोले के जयकारों के साथ कांवडिय़ों के जत्थे को श्यामप्रेमियों ने हरिद्वार के लिए रवाना किया। पवन गर्ग ने बताया कि श्री श्याम बगीची में सह तीसरी डाक कांवड़ है। उन्होंने बताया कि कांवडिय़े 23 जुलाई को डाक कांवड़ लेकर सिरसा पहुंचेंगे और श्याम बगीची स्थित श्री श्यामा महादेव मंदिर में भगवान शिव को हरिद्वार से लाया पावन गंगाजल अर्पित करेंगे। कांवडिय़ों का जत्था प्रधान राहुल नागर के नेतृत्व में रवाना हुआ। जत्थे में रजत, अमन, गोलू बामनिया, रोहित नागर, वीरु, प्रवीण नागर, अनिल इंदोरा, अमित बामनिया, अनुराग, कर्ण, अलोक, अशोक, राहुल इंदोरा सहित 35 शिवभक्तों को जत्था हरिद्वार से डाक कांवड़ लाने के लिए रवाना हुआ। पवन गर्ग ने बताया कि श्याम बगीची में हरिद्वार कांवड़ लाने वाले शिवभक्तों के लिए ठहरने और उनके खाने पीने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि बगीची के सेवादारों द्वारा बगीची में विश्राम करने वाले कांवडिय़ों की सेवा की जाएगी।