सिरसा।(सतीश बंसल)। कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष कृष्णा फौगाट ने शहरभर में जलभराव की स्थिति पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए इसे पूरी तरह से भाजपा शासन की असफलता का परिचायक बताया है। बुधवार को जारी बयान में कांग्रेस नेत्री कृष्णा फौगाट ने कहा कि सिरसा शहर को पेरिस बनाने की बातें करने वाले आज मौन क्यों हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में विकास की बढ़ चढक़र बातें करने वाले नेता बताएं कि ट्रिपल इंजन की सरकार यहां फेल क्यों हो गई? कांग्रेस नेत्री कृष्णा फौगाट ने कहा कि आज पूरे शहर में जलनिकासी का प्रबंध करने के दावे पूरी तरह से फेल नजर आ रहे हैं। सडक़ों में पड़े बड़े बड़े गड्ढे नित्य गंभीर हादसों को आमंत्रित कर रहे हैं। वाहनों के धंसने की घटनाएं बताती हैं कि शहर में विकास किस कदर हुआ है। उन्होंने कहा कि मानसून के सीजन में जल निकासी का बड़ा प्रोजेक्ट आरंभ करना किसी भी प्रकार से उचित नहीं है, फिर भी शासन ने इस दिशा में कदमताल किया जिसका खामियाजा पूरा शहर भुगत रहा है। कृष्णा फौगाट ने कहा कि स्वयं को विकास का पक्षधर भाजपाई नेता आज अपना चेहरा छिपाते फिर रहे हैं, ऐसे में ये दावा किया जा सकता है कि भाजपाई केवल विकास के नाम पर लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। मानवीय व सामाजिक विकास से इनका दूर दूर तक लेना देना नहीं है।