सिरसा, (सतीश बंसल)। सभी से प्रेम करना, सहनशीलता रखना, दया और करुणा रखना, ये ऐसी दवाइयां हैं जिससे व्यक्ति की अधिकांश बीमारियां दूर हो जाती हैं और शरीर सुन्दर, स्वस्थ एवं मजबूत बन जाता हैं। इसलिए हमें अपने जीवन में हर एक व्यक्ति से प्रेम करना चाहिए और सादगीपूर्ण जीवन जीना चाहिए। ये शब्द लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने लायन्स क्लब सिरसा अमर द्वारा संचालित लड्डू गोपाल पोशाक के छमाही सिलाई कोर्स के समापन समारोह में स्थानीय रानियां गेट पर महिलाओं को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जिन महिलाओं ने लड्डू गोपाल पोषाक छमाही सिलाई कोर्स पूरा किया उनकी फाइलें दिखाई गई और उन्होंने जो डैसें सिलाई की थी उन्हें भी दिखाई जिसमें से रेखा को प्रथम पुरस्कार, ज्योति को द्वितीय पुरस्कार एवं भावना को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर सोनम एवं रचना ने मुख्यातिथी स्वामी रमेश साहुवाला का स्वागत किया और उनका वहां पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ललिता, डिम्पल, शीतल, उशा, मंजू, चांदनी, रजनी, सोनम रानी, सुनीता सोनी, रचना, रूबी, कशीश, सोनिया, पुनिता, नीलम, रीना, गीता कौशल, ममता, मीनू, परमजीत, राखी, कौशल्या, सीमा, सुनीता, कंवलजीत, खुशबु उपस्थित थे।