Cricket: अक्सर आपने देखा होगा कि क्रिकेट में कई खिलाड़ी जल्दबाजी में समय से पहले संन्यास ले लेते हैं, लेकिन बाद में वो अपने फैसले से यू-टर्न लेते हैं। ऐसे में वह खिलाड़ी दोबार फिर से मैदान में वापसी करते हैं। क्रिकेट जगत में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने संन्यास से वापसी की है। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ चुका है, जिन्होंने अपने संन्यास से वापसी करते हुए फिर से मैदान में लौटने का फैसला किया है। वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले इस खिलाड़ी ने अपने संन्यास से यू-टर्न लिया है और टीम में वर्ल्ड कप के लिए चयनित टीम में उनका नाम भी शामिल हो गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की खिलाड़ी और पूर्व कप्तान डेन वैन नीकेर्क की।
बता दें कि डेन वैन नीकेर्क ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले अपने संन्यास से यू टर्न लिया है और दक्षिण अफ्रीका की 20 सदस्यीय टीम में उनकी वापसी हुई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 2023 में संन्यास ले चुकी डेन वैन नीकेर्क ने सोमवार को अपने फैसले पर यू टर्न लेते हुए अपने सोशल मीडिया अकांउट पर एक बयान में लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसला को वापस ले लिया है। इस समय ने मुझे याद दिलाया है कि मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व करना कितना मिस किया है और मैं एक बार फिर उस अवसर को पाने के लिए अपना सबकुछ देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं।”
उन्होंने लिखा, “मैं क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका और क्रिकेट परिवार से अपने संन्यास के फैसले के लिए तहे दिल से माफी मांगती हूं और मुझे उम्मीद है कि एक दिन मैं अंतरराष्ट्रीय मंच पर फिर से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर पाकर बहुत आभारी हूं। मुझे पता है कि टीम और महिला क्रिकेट का स्तर लगातार ऊंचा हो रहा है और मैं उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने को तैयार हूं।”
डेन वैन नीकेर्क ने एक टेस्ट, 107 एकदिवसीय और 86 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में एक शतक और 19 अर्धशतकों सहित 4,074 रन बनाए हैं। उन्होंने 7 बार चार विकेट और 2 बार 5 विकेट सहित कुल 204 विकेट भी लिए है। दक्षिण अफ्रीका महिला टीम का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर 25 अगस्त से डरबन में शुरू होकर सितंबर तक चलेगा। शिविर के समापन के बाद विश्वकप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 16 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी।
शिविर में भाग लेने वाली 20 सदस्यीय टीम में कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट के साथ ऑलराउंडर क्लो ट्रायोन और मैरीजन कैप शामिल हैं, जो कि इस समय द हंड्रेड में खेल रही हैं। इस साल की शुरुआत में अंडर-19 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करने वाले अनकैप्ड ऑलराउंडर लुयांडा न्ज़ुजा को शिविर में शामिल किया गया है।
राष्ट्रीय शिविर के लिए दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम इस प्रकार है:- एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, नादिन डे क्लार्क, एनेरी डर्कसन, लारा गुडॉल, अयांदा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, एलिज-मारी मार्क्स, कराबो मेसो, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नायडू, लुयांडा नज़ुजा, तुमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शांगसे, मियाने स्मिट, फेय ट्यूनीक्लिफ और डेने वैन नीकेर्क।