नॉर्थ साउंड। शाकिब अल हसन टी-20 में 500 से ज्यादा विकेट और 7000 से अधिक रन बनाने वाले टी-20 में दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। शाकिब ने यह उपलब्धि पेट्रियट्स बनाम फ़ाल्कंस के सीपीएल 2025 मुकाबले के दौरान हासिल की। शाकिब को पारी के 15वें ओवर में पहली बार आक्रमण पर लगाया गया और उन्होंने इसी ओवर में मोहम्मद रिजवान को कैच कराकर टी-20 इतिहास में 500 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए। शाकिब ने अगले ओवर में दो और विकेट लेते हुए अपने आंकड़े को 502 तक पहुंचा दिया। शाकीब ने इस मैच में दो ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिए।
इस उपलब्धि के साथ शाकिब टी-20 क्रिकेट में 500 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए हैं। इस क्लब में राशिद खान (660), ड्वेन ब्रावो (631), सुनील नरेन (590) और इमरान ताहिर (554) मौजूद हैं। लेकिन शाकिब को बाकियों से अलग उनकी असाधारण ऑलराउंड क्षमता बनाती है। अब वह टी-20 इतिहास के इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने 7000 रन और 500 विकेट लिए हैं। इस अविश्वसनीय उपलब्धि के सबसे करीब पहुंचने वाले खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो थे, जिन्होंने अपने करियर का अंत 6970 रन और 631 विकेट के साथ किया था। आंद्रे रसेल भी 9361 रन के साथ 500 विकेट के आंकड़े के करीब खड़े हैं, उनके नाम 487 विकेट हैं।