नई दिल्ली। भारतीय सुपर स्टार और दो बार ओलंपिक मेडल जीत चुके जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा एक बार फिर मैदान पर भारत को गर्व का पल देने को तैयार हैं। नीरज चोपड़ा ने चार क्वॉलिफाइंग चरणों में से दो में भाग लेने के बाद इस वर्ष के डायमंड लीग फाइनल के लिए चौथे स्थान की योग्यता हासिल की। विश्व चैंपियन ने मई में दोहा चरण में 90.23 मीटर का थ्रो हासिल किया। चोपड़ा के साथ क्वॉलिफाई करने वाले पांच अन्य थ्रोअर एंड्रियन मार्डारे, गत चैंपियन पीटर्स, केशोर्न वालकॉट, वेबर और जूलियस येगो हैं।
स्विस एथलीट साइमन वीलैंड मेजबान देश की एंट्री के रूप में शामिल हुए। चोपड़ा की सबसे हालिया प्रतियोगिता पांच जुलाई को बंगलुरु में एनसी क्लासिक में थी, जहां उन्होंने 86.18 मीटर थ्रो के साथ जीत हासिल की। नीरज चोपड़ा 28 अगस्त को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल में एंडरसन पीटर्स और जूलियन वेबर के खिलाफ मुकाबला करेंगे। शेड्यूल के भारतीय समयानुसार रात 11:15 बजे खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करने की उम्मीद है। बता दें कि उन्होंने 2022 में डायमंड लीग ट्रॉफी जीती और 2023 और 2024 में दूसरे स्थान पर रहे थे।