भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले लॉड्र्स के फेमस मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) म्यूजियम में क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की एक खास पेंटिंग का उद्घाटन किया गया। यह पेंटिंग आर्टिस्ट स्टुअर्ट पियर्सन राइट ने बनाई है, जो एक फोटो के आधार पर तैयार की गई है। यह फोटो उन्होंने सचिन के घर पर करीब 18 साल पहले ली थी। यह पेंटिंग इस साल के अंत तक एमसीसी म्यूजियम में रहेगी, इसके बाद इसे लॉड्र्स के ऐतिहासिक पैवेलियन में लगाया जाएगा। तेंदुलकर ने इस अवसर पर कहा, यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है।
1983 में जब भारत ने वल्र्ड कप जीता था, तब मैंने पहली बार लॉड्र्स को देखा था। मैंने हमारे कप्तान कपिल देव को ट्रॉफी उठाते देखा था और वहीं से मेरी क्रिकेट यात्रा शुरू हुई थी। अब जब मेरी पेंटिंग लॉड्र्स के पवेलियन में लगी है, तो लगता है कि मेरी यात्रा अब पूरी हो गई है। अपने करियर को याद करता हूं, तो चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। यह पल बेहद खास है। यह पेंटिंग सचिन तेंदुलकर के लंबे और गौरवशाली करियर के लिए है।