शहजादपुर,नारायणगढ़, सुशील कुमार) पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने कहा कि नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र की छह प्रमुख सडक़ों के सुदृढ़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस कार्य पर कुल 4 करोड़ 29 लाख 50 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन सडक़ों का सुदृढीकरण होने से लोगों को बेहतर आवागमन में सुविधा मिलेगी।
डॉ. पवन सैनी ने बताया कि उन्होंने सीएम से मिलकर इन सडक़ों के सुदृढीकरण किये जाने का अनुरोध किया था और सीएम द्वारा जनहित से जुड़े इस कार्य को पूरा करने में तनिक भी देर नहीं की।
डॉ. पवन सैनी ने बताया कि स्वीकृत सडक़े जिनका सुदृढ़ीकरण किया जाएगा उनमें लिंक रोड पिलखनी से रच्छेड़ी, लिंक रोड़ शाहपुर की टपरियां, एनएच 72 से रामगढ़ तक लिंक रोड़, जगाधरी-अंबाला रोड से नगला-शाहिबपुर तक लिंक रोड तथा जोली से बाकरपुर हडबौन रोड़ तक लिंक रोड़ को मजबूत एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।
डॉ. पवन सैनी ने इस स्वीकृति के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का विशेष आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इन सडक़ों के निर्माण से क्षेत्र की जनता को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी और विकास को गति मिलेगी। सडक़ों के सुदृढ़ीकरण से क्षेत्रवासियों को बड़ा लाभ मिलेगा, यातायात सुगम होगा, समय और ईंधन की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि इन सडक़ों के सुधार से न केवल आवागमन आसान होगा बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और व्यापारिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि इन सडक़ों पर शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ शुरू होगा। यह परियोजना क्षेत्र के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।