सिरसा (सतीश बंसल) : जिला में घग्गर के मुख्य तटबंध सुरक्षित हैं और जलस्तर भी बढïऩे की बजाए फिलहाल स्थिर है, ऐसे में किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है। घग्गर नदी को आठ सेक्टरों में बांटकर 24 टीमें दिन-रात निगरानी कर रही है। ग्रामीण भी पहरा देकर तटबंधों की निगरानी कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी घग्गर नदी पर पहुंचकर लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। रविवार रात व सोमवार को एसडीएम ऐलनाबाद, सिरसा, तहसीलदार रानियां सहित अन्य उच्च अधिकारियों ने घग्गर के तटबंध, खरीफ चैनल व ड्रेन का मौका निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और तटबंधों को और अधिक मजबूत करने संबंधी पुख्ता व्यवस्था करने के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए। एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार ने हिसार घग्गर ड्रेन, पनिहारी, बुर्ज कर्मगढ क्षेत्र का, रानियां तहसीलदार शुभम शर्मा ने नकोड़ा क्षेत्र का, एसडीएम ऐलनाबाद ने राजस्थान साइफन, कर्मसाना माइनर, ऐलनाबाद डिस्टीब्यूट्री का व बीडीपीओ स्टालिन सिद्धार्थ सचदेवा ने शकर मंदोरी सहित विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को मौका पर लगातार निगरानी बनाए रखने और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण रखने के निर्देश दिए।

एसडीएम राजेंद्र कुमार सोमवार को हिसार घग्गर ड्रेन का निरीक्षण करने नाथूसरी कलां, गुडियाखेड़ा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और घग्गर नदी व ड्रेन पर लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। ड्रेन से रिसाव को रोकने के लिए ग्रामीण भी प्रशासन के साथ खड़े हैं। जहां भी कटाव या रिसाव की स्थिति आती है, वहां बचाव के तत्काल कदम उठाए जा रहे हैं। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर समय ड्रेन की निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि तटबंधों को मजबूत करने की दिशा में कार्य करते हुए ग्रामीणों के साथ लगातार टीमें संवाद कर रही हैं और बिजली व्यवस्था सहित जरूरत अनुसार अन्य संसाधन मुहैया करवा रही है।
सोमवार को दोपहर 12 बजे तक सरदूलगढ़ प्वाइंट पर घग्गर का जलस्तर 39780 क्यूसिक वहीं ओटू वीयर डाउन स्ट्रीम में 28500 क्यूसिक रहा। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन व सिंचाई विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही है। तटबंधों को और मजबूत किया जा रहा है। ग्रामीण भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। आवश्यकता अनुसार जरूरी संसाधन भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। आमजन किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें, प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। यदि कहीं तटबंध टूटने या पानी के रिसाव की आशंका हो तो तुरंत संबंधित पटवारी, ग्राम सचिव, सिंचाई विभाग, फ्लड कंट्रोल रूम नंबर 01666-248882 या उपायुक्त कैंप कार्यालय दूरभाष नंबर 01666-248880 पर तुरंत सूचना दें। साथ ही सभी से अपील है कि बारिश के मौसम को देखते हुए आमजन बिना आवश्यक कार्य घर से न निकलें और जलभराव क्षेत्र और नदी-नालों से दूर रहें।