सिरसा. (सतीश बंसल).पुलिस अधीक्षक डॉ.मयंक गुप्ता ने जिला पुलिस के 8 हैड कांस्टेबलों को सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर उन्हें बधाई देते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पदोन्नति के साथ अब आपकी जिम्मेवारी और बढ़ गई है इसलिए और अधिक मेहनत और लगन से अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन कर समाज सेवा का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करें । उन्होंने इस अवसर पर कहा कि डयूटी के दौरान आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए जबकि गैरकानूनी धंधा करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए । उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी समाज सेवा का एक बेहतरीन माध्यम है इसलिए सेवा, सुरक्षा और सहयोग को अपना परम दायित्व मानते हुए सराहनीय कार्य कर समाज में पुलिस की बेहतर छवि के लिए कार्य करें । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी पुलिस कर्मचारियों की संयुक्त भागीदारी बहुत महत्व रखती है । उन्होंने कहा कि पदोन्नति के बाद जहां भी आपकी ड्यूटी लगे आमजन के साथ मधुर संबंध स्थापित कर अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन कर विभाग की छवि के लिए कार्य करें । पुलिस अधीक्षक ने कहा की उन्हें पूरा भरोसा है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और विभाग की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे । पदोन्नति पाने वालों में मुख्य सिपाही सुरेश कुमार,सुभाष चंद्र,प्रवीण कुमार,दलीप सिंह,धर्मबीर सिंह,कुलदीप सिंह ,नरेंद्र कुमार व संदीप कुमार के नाम शामिल है । इस अवसर पर पदोन्नति पाने वाले पुलिस कर्मचारियों ने अपनी पदोन्नति पर खुशी जाहिर कर कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण किया व बधाई स्वीकार की । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नति पाने वाले पुलिस कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में पुलिस विभाग एवं समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।