जवाली। पौंग बांध का जलस्तर मंगलवार को 1335.23 फुट पहुंच गया है। पौंग बांध में 104432 क्यूसिक पानी आ रहा है, जबकि निकासी 3838 क्यूसिक पानी की निकासी हो रही है। पंडोह डैम का पानी छोड़े जाने के कारण एक ही दिन में झील का जलस्तर पांच फुट बढ़ गया है। सोमवार को पौंग झील में जलस्तर 1330.50 फुट रिकॉर्ड किया गया था। पंडोह का पानी छोड़े जाने के कारण ब्यास नदी उफान पर है तथा पिछले दो दिन से हो रही बारिश के कारण देहर खड्ड, बूहल खड्ड, देहरी खड्ड में जलस्तर काफी उफान पर हैं।
पौंग झील में 1410 फुट तक पानी स्टोर करने की क्षमता है, जबकि 1390 फुट के निशान तक पहुंचते ही पानी को छोड़ने शुरू कर दिया जाता है। एसडीएम जवाली विकास जंवाल ने लोगों से आग्रह किया है कि न तो खुद नदी-नालों के पास जाएं और न ही बच्चों को जाने दें।