जिला चंबा के मैहला विकास खंड की ग्राम पंचायत चड़ी में बारिश के कारण भूस्खलन होने से भारी चट्टानों के मकान पर आ गिरने से पति-पत्नी की मलबे में दबने से मौत हो गईं। घटना की सूचना पाते ही पुलिस व प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गईं है। शवों को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कालेज चंबा लाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार चड़ी पंचायत के सपाह गांव के संजीव कुमार की बेटी पल्लवी अपने पति सन्नी संग अपने मायके आई हुई थी। रविवार देर रात मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन होने से भारी भरकम चट्टानें मकान पर आ गिरी।
परिणामस्वरूप मकान में सोए सन्नी व पल्लवी की मलबे में दबने से मौत हो गई। मकान पर चट्टानें गिरने की आवाज सुनकर हुए जोरदार धमाके की आवाज सुनकर शेष सदस्यों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। घटना सोमवार सुबह चार बजे की है, जब परिवार घर के अंदर सोया हुआ था, तो घर के पिछले हिस्से से चट्टानें और मलबा आ गिरा। इस दौरान कमरे में सो रहे सन्नी और पल्लू मलबे के नीचे दब गए, जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर, चड़ी पंचायत के उपप्रधान पवित्र कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दे दी गई है।