डिजिटल डेस्क। मुंबई ट्रेन ब्लास्ट में बांबे हाई कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। कोर्ट ने सबूतों के अभाव में 12 आरोपियों कों बरी कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि अभियोजन पक्ष इस मामले को साबित करने में पूरी तरह नाकाम रहा है। गौरतलब है कि 11 जुलाई, 2006 को मुंबई की लोकल ट्रेन में सात धमाके हुए थे, जिसमें 189 लोगों की मौत हो गई थी। इन धमाकों ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। अब सोमवार को लगभग 19 साल बाद बांबे हाई कोर्ट का फैसला आया है, जिसमें कोर्ट ने 12 लोगों को बेगुनाह करार देते हुए बरी कर दिया है।