नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि देश में इस वर्ष मानसून की अब तक की प्रगति अच्छी होने की सूचना है और यह देश की खेती-बाड़ी और पूरी अर्थव्यस्था के लिए अच्छी सूचना है। संसद के मानूसन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने से मीडिया को अपने पारंपरिक संबोधन में प्रधानमंत्री ने बात वर्षा के प्रसंग से की और कहा कि वर्षा से नएपन और नवसृजन होता है।
पीएम मोदी ने मानसून की प्रगति के बारे में मिली सूचनाओं को साझा करते हुए कहा, ”मानसून नवीनता और नव सृजन का प्रतीक है, अब तक जो खबरें मिली हैं, देश में मौसम अच्छी तरह आगे बढ़ रहा है।” उन्होंने कहा कि हमारे किसानों, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और हर परिवार की अर्थव्यवस्था के लिए बारिश का बड़ा महत्व होता है। उन्होंने कहा कि उनको जानकारी दी गई है कि पिछले दस वर्ष में इस बार अब तक पानी का भंडार (जलाशयों में) करीब तीन गुना हुआ है। इसका आने वाले दिनों में पूरे अर्थतंत्र को बड़ा लाभ होगा।