सिरसा।(सतीश बंसल)। शहर के हरी विष्णु कॉलोनी के श्री रामानुज हनुमान मंदिर के हाल में वार्ड नंबर 10 के गणमान्य वरिष्ठ नागरिकों व युवा शक्ति ने एक मीटिंग की। मीटिंग में वार्ड में जो सांझे काम जैसे पीने के पानी में सीवर का पानी मिक्स होकर आना, कई गलियों जैसे की राम गली व इनके साथ लगती गलियों में पीने के पानी का न आना, केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 से लेकर फौजी चौक और आस पास के एरिया में बरसात के पानी की निकासी बरसात बंद होने के एक एक सप्ताह बाद तक गंदा पानी खड़ा रहना, पूरे वार्ड में सीवरेज की सफाई न होने के कारण गंदा सीवर का पानी गलियों में भरा रहना, बिजली विभाग ने जो खंभे और ट्रांसफार्मर सडक़ के लगभग बीचों बीच लगाने और अभी तक पुराने खंभों की न हटाने, वार्ड में आवारा पशुओं व कुत्ते की भरमार, नशा खोरों और चोरों की भरमार और सफाई न होने जैसी अनेक समस्याओं के बारे में प्रशाशन और नेताओं से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी किसी प्रकार का समाधान ने होने के बारे में विस्तार से चर्चा की। सभी ने सहमति से निर्णय लिया कि एक बार फिर संबंधित विभागों व जिला आयुक्त से मिलकर या पत्राचार करके इन समस्याओं के समाधान हेतु बातचीत की जाए, ताकि कोई समाधान हो जाए। यदि फिर भी इन समस्याओं का समाधान संबंधित विभाग नहीं करता है तो अगली बैठक में इन समस्याओं के समाधान के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाएगा, ताकि पूरे वार्ड वासी इन समस्याओं से निदान पा सकें। इस मीटिंग में एडवोकेट ओम प्रकाश अरोड़ा, सुरेन्द्र शर्मा, रामकुमार ढिल्लों, अनिल कुमार शर्मा, पवन शर्मा, सुरेश जोशी, प्रताप सिंह, कैप्टन महावीर सोलंकी, जगदीश बिश्नोई, सहदेव गोदारा, दरवेश स्वामी, अविनाश शर्मा, सरजीत सहारण, मोहन लाल शर्मा, महेश शास्त्री, प्रताप सिंह जेई, बनवारी लाल, कुलवंत सेठी, राजेन्द्र ढाका, दरिया सिंह, राजिंदर सोनी, देवी लाल, बलबीर सिंह, महावीर शर्मा, हरदीप धन्जू, मास्टर दलीप सिंह, कृष्ण कुमार, वीरेंद्र कुमार, रामनिवास शर्मा सहित काफी संख्या में वार्ड के युवा साथी भी मौजूद रहे।