सिरसा, 29 जून।(सतीश बंसल)। आयुष विभाग व दिव्य योग संस्थान मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं नाड़ी परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ दीपिका शर्मा, डॉ गौरव ने 45 से अधिक नागरिकों की नाड़ी जांच कर विभिन्न रोगों के लिए परामर्श व आयुर्वेदिक औषधियाँ प्रदान की।इस शिविर में चिकित्सकों ने पेट विकार, त्वचा संबंधी समस्याएं, जोड़ों का दर्द, मधुमेह, रक्तचाप एवं अन्य पुरानी बीमारियों से पीड़ितों की जांच की। साथ ही योग, ध्यान और खानपान से जुड़ी उपयोगी जानकारियां भी दी गईं, जिससे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सके। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि दिव्य योग संस्थान जनहित में आयुर्वेदिक चिकित्सा की जागरूकता फैलाने के लिए आगे भी इस प्रकार के शिविर आयोजित करता रहेगा। इस अवसर पर लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी उपयोगी सलाहें भी दी गईं, जिससे वे बिना किसी दुष्प्रभाव के बेहतर जीवन जी सकें।इस अवसर पर समिति से दीनानाथ, ज्ञानचंद, सुभाष मेहता, अशोक मेहता, चंद्र ग्रोवर, सुरेश गर्ग सहित आमजन मौजूद रहे।