सिरसा।(सतीश बंसल)। अखिल भारतीय अरोड़ा एकता परिवार का एक शिष्टमंडल परिवार के अध्यक्ष भारत भूषण ऐलावादी के नेतृत्व में सिरसा की पूर्व सांसद सुनिता दुग्गल से उनके आवास पर मिला। इस दौरान शिष्टमंडल ने पूर्व सांसद को शहीद मदनलाल ढींगड़ा का चित्र भेंटकर उनका अभिनंदन किया। परिवार के प्रधान महासचिव सतीश सचदेवा ने बताया कि शिष्टमंडल ने पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को परिवार की गतिविधियों की जानकारी दी तथा प्रदेश सरकार से मांग की कि शहीद मदनलाल ढींगड़ा के शहीदी दिवस पर छुट्टी की घोषणा की जाए तथा शहीद मदनलाल ढींगड़ा के देश की आजादी में दिए गए बलिदान को देखते हुए प्रदेश के किसी भी विश्वविद्यालय में उनके नाम पर चेयर स्थापित कराई जाए ताकि उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर शोध किया जा सके। इससे उनके जीवन के तथ्य देश की जनता के सामने आ सकेंगे। यह भी मांग की कि अरोड़ा परिवार को सिरसा में लगभग एक एकड भूखंड उपलब्ध कराया जाए जिसमें प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुरूप उस पर विभाजन विभिषिका स्मारक स्थापित किया जा सके ताकि हर वर्ष 14 अगस्त को भारत पाकिस्तान विभाजन की विभिषिका में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके। परिवार की ओर से मांग की गई कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के किसी भी भवन का नाम शहीद मदनलाल ढींगड़ा, कैप्टन लक्ष्मी सहगल, जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा या डॉ. हरगोविंद खुराना के नाम पर किया जाए ताकि इन महापुरूषों की स्मृति जनमानस में बनी रहे। पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने विश्वास दिलाया कि वे शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर अरोड़ा समाज की मांगों बारे अवगत करवाएंगी तथा उनका यथासंभव प्रयास होगा कि इन मांगों को पूरा करवाया जाए। शिष्टमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरजिंद्र सिंह खुराना, उपाध्यक्ष दीदार सिंह तिन्ना, उपाध्यक्ष राजकुमार भाटिया, महासचिव रोबिन वधवा, महासचिव अमित गाबा, युवा अध्यक्ष ऋषि ऐलावादी, साहिल ऐलावादी, परविंद्र ठठई, अमित खुराना आदि सदस्य मौजूद थे।