यरूशलम: गाजा में लगातार हमले कर रही इजरायली सेना को बड़ी सफलता मिली है। इजरायली सेना ने हमास के एक और कमांडर को मार गिराया है। इजरायली हमलों में हमास कमांडर मोहम्मद सिनवर के साथ उसके भाई जकारिया सिनवर के भी मारे जाने की खबर है। हालांकि, इसी पुष्टि न तो इजरायली सेना कर रही है, न ही इस मुद्दे पर हमास ने कोई प्रतिक्रिया दी है। इजरायली रक्षा मंत्री ने इतना जरूर कहा है कि जैसे संकेत मिल रहे हैं, उनसे लगता है कि मोहम्मद व जकारिया सिनवर मारे जा चुके हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, इजरायली सेना की तरफ से पिछले हफ्ते किए गए ताबड़तोड़ हवाई हमलों में हमास का स्वयंभू कमांडर मोहम्मद सिनवर मारा गया। मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया गया है कि उसका शव खान यूनिस की एक सुरंग से बरामद हुआ। मोहम्मद हमास नेता याहया सिनवर का भाई था, जिसे इजरायली सेना ने पिछले साल अक्तूबर में मार दिया था। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शनिवार रात इस्राइली हमलों में याहया का एक और भाई जकारिया सिनवर भी मारा गया।
रिपोट्र्स में दावा किया गया है कि मुहम्मद सिनवर मंगलवार की रात यूरोपियन अस्पताल पर किए गए हमले मारा गया। माना जाता है कि अस्पताल के नीचे सुरंग बनी हुई थी, जिसका कमांडर कंपाउंड के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था और वहीं पर मोहम्मद सिनवर रह रहा था। हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस हमले में 16 लोगों के मारे जाने व 70 लोगों के घायल होने का दावा किया था। हालांकि, इसमें मोहम्मद सिनवर का उल्लेख नहीं था। सऊदी अरब के चैनल अल-हदाथ के अनुसार, मोहम्मद सिनवर का शव उसके अन्य 10 सहयोगियों के साथ हाल ही में निकाला गया गया है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस हमले में हमास की राफा ब्रिगेड के कमांडर मोहम्मद शबाना के भी मारे जाने के प्रमाण हैं।
गाजा में 125 से ज्यादा मौतें
गाजा। इजरायली सेना ने रविवार को गाजा में कई इलाकों में हवाई हमले किए। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इन हमलों में एक दिन में 125 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। पिछले 2 महीनों में यह इजरायल का सबसे बड़ा हमला है। इससे पहले 18 मार्च को इजराइल के हमले में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। बीते 4 दिनों से गाजा पट्टी में इजराइल ने हमले तेज कर दिए हैं, जिसमें लगभग 400 लोग मारे जा चुके हैं। इजराइल ने गाजा पर कंट्रोल के लिए 5 मई को ‘गिदोन चैरियट्स’ मिलिट्री ऑपरेशन की शुरुआत की थी। इजराइल का कहना है कि वह तब तक ऑपरेशन जारी रखेगा, जब तक हमास खत्म नहीं हो जाता।