सिरसा।(सतीश बंसल)। स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सिरसा के प्रमुख उद्योगपति, समाजसेवी और व्यापारी गुरप्रीत नागपाल, राधेश्याम, अजय कालड़ा, बलविंदर कालड़ा, कृष्ण मेहता, दिनेश सिंघानिया, प्रणव डुमरा, ठाकुर पूरन सिंह, प्रांत संपर्क प्रमुख दर्शन चावला और सह प्रांत प्रमुख प्रोफेसर डीपी वार्ने सहित प्रमुख गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे। बैठक में हरियाणा प्रांत संगठक (प्रचारक), स्वदेशी जागरण मंच कुलदीप ने स्वदेशी के महत्व और इसके लाभों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने उपस्थित सदस्यों को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और अपने जीवन में इसके महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया। अधिकांश सदस्य जो पहली बार इस बैठक में शामिल हुए थे, वे प्रांत संगठक कुलदीप के विचारों से बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने अपने जीवन और परिवार में स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने का संकल्प लिया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने भविष्य में नियमित रूप से स्वदेशी की बैठकों में भाग लेने का निर्णय लिया और स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया।