सिरसा।(सतीश बंसल)। कालांवाली नगर पालिका चुनावों में कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष जीतने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए डा. दीपिका खत्री ने कहा कि यह जीत कांग्रेस पार्टी की नीतियों की जीत है। उन्होंने कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला का मुंह मीठा करवाते हुए जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि कालांवाली की जनता ने दिखा दिया है कि अब वो वर्तमान सरकार की चिकनी चुपड़ी बातों में नहीं आने वाले हंै। डा. दीपिका ने कहा कि कालांवाली में अब ट्रिपल ईंजन की सरकार बन गई है, क्योंकि सांसद कुमारी सैलजा व विधायक शीशपाल केहरवाला पहले से ही कांग्रेस केे थे और अब शहरी सरकार कांग्रेस की बनने से कालांवाली की जनता को उम्मीद जगी है कि अब कालांवाली का अभूतपूर्व विकास होगा। उन्होंने कहा कि कालांवाली की जनता ने जिस उम्मीद व विश्वास के साथ कांग्रेस प्रत्याशी महेश कुमार को विजयश्री का ताज पहनाया है, अध्यक्ष भी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए कालांवाली को विकास की पटरी पर सरपट दौड़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कांग्रेस की जीत पर कालांवाली की जागरूक जनता को भी साधुवाद दिया कि उन्होंने झूठ व जुमलेबाज सरकार के नुमाइंदों को नहीं चुना।