सिरसा।(सतीश बंसल)। अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर सरकारी स्कूल बाजेकां में नशे के खिलाफ बेटा बचाओ अभियान के तहत पेंटिंग बनाकर नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। कला अध्यापक अमित कुमार द्वारा नशे पर आधारित पेंटिंग बनाई गई। इस मौके पर एंटी ड्रग्स मैन तरुण भाटी ने नशे के खिलाफ संकल्प पत्र देकर कला अध्यापक अमित कुमार को सम्मानित किया। तरूण भाटी ने कहा कि युवा पीढ़ी लगातार नशे के आगोश में जा रही है। युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए ही उन्होंने मुहिम शुरू की थी। उनकी मुहिम का परिणाम ये रहा कि सैकड़ों युवा जहां नशा छोडऩेके लिए आगे आए और नशा छोडऩे वाले युवाओं ने अन्य नशा करने वाले युवाओं को भी नशा छोडऩे के प्रति जागरूक करते हुए उनका नशा छुड़वाया। सैकड़ों युवा नशा छोडक़र समाज की मुख्यधारा में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हंै। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे नशे के प्रति जागरूक रहें और अगर उनके आसपास भी कोई नशा करता है तो उसके बारे में तुरंत सूचित करें। इस अवसर पर समाजसेवी आशीष सचदेवा, गौ सेवक धर्मपाल तिवाड़ी सहित अन्य स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे।