अगर आप मीडिया में हैं और सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए प्रसार भारती में नौकरी लेने का बढिय़ा मौका आ गया है। प्रसार भारती ने न्यूज सर्विस डिवीजन (एनएसडी) में कॉपी एडिटर, एडिटोरियल एग्जीक्यूटिव, गेस्ट कॉर्डिनेटर, न्यूज रीडर, न्यूजरीडर कम ट्रांसलेटर की नई वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के तहत 107 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार चार सितंबर 2025 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
इस सरकारी भर्ती में सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। किसी भी विषय में ग्रेजुएट एंड डिग्री/ डिप्लोमा साउंड/वीडियो एडिटिंग/जर्नलिज्म की डिग्री इंग्लिश/पीजी जर्नलिज्म की डिग्री/ हिंदी में जर्नलिज्म की डिग्री होनी चाहिए। इसके आलावा दो साल से ज्यादा (प्रिंट/टीवी/ रेडियो/डिजिटल/रेडियो) में काम का अनुभव भी होना चाहिए।
आयु सीमा
पद के मुताबिक 35 वर्ष-40 वर्ष से कम उम्र के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।
सैलरी
पद के मुताबिक 30,000 रुपए से लेकर 40,000 रुपए सैलरी मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
प्रसार भारती इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए टेस्ट/इंटरव्यू आयोजित कर सकता है।
भर्ती का मोड
कॉन्ट्रेक्चुअल
ऐसे अप्लाई करें
फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद संबंधित भर्ती पर जाकर अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
एप्लीकेशन फॉर्म खुलते ही अभ्यर्थियों को मांगी गई जानकारी भरनी होंगी।
अपना नाम, माता-पिता का नाम, कैटेगरी, आदि की जानकारी भर दें।
फोटो, हस्ताक्षर सही साइज में अपलोड कर दें।
फॉर्म को फाइनली सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें।
वैकेंसी डिटेल
पद का नाम वैकेंसी
असिस्टेंट एवी एडिटर 15
कॉपी एडिटर 18
कॉपी एडिटर (हिंदी) 13
एडिटोरियल एग्जीक्यूटिव (इंग्लिश) 05
एडिटोरियल एग्जीक्यूटिव (हिंदी)
(डिजिटल प्लेटफॉर्म एंड सोशल मीडिया) 03
गेस्ट कॉ-ऑर्डिनेटर 02
न्यूज रीडर (इंग्लिश) 11
न्यूज रीडर कम ट्रांसलेटर (हिंदी) 14
न्यूज रीडर कम ट्रांसलेटर (संस्कृत) 03
न्यूज रीडर कम ट्रांसलेटर (उर्दू) 08
रिपोर्टर (बिजनेस) 02
रिपोर्टर (इंग्लिश) 08
रिपोर्टर (लीगल) 03
रिपोर्टर (स्पोट्र्स) 02