भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की ओर से युवाओं के लिए बंपर पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। एलआईसी ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 841 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आठ सितंबर, 2025 तय की गई है। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा की संभावित तिथि तीन अक्तूबर तय की गई है। वहीं, मेंस परीक्षा की संभावित तिथि आठ नवंबर, 2025 है।
शैक्षणिक योग्यता: असिस्टेंट इंजीनियरिंग पदों के लिए एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/इंस्टीटयूशन से बीई/बीटेक डिग्री (सिविल/इलेक्ट्रिकल) होनी चाहिए। असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर स्पेशलिस्ट पदों के लिए शैक्षिक योग्यता ऑॅल है। असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर जर्नलिस्ट पदों के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है।
आयुसीमा: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30-32 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना पहली अगस्त, 2025 को आधार बनाकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क: एलआईसी एएओ और एई भर्ती अभियान के लिए आवेदन शुल्क एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 85 रुपए प्लस ट्रांजेक्शन शुल्क और जीएसटी है। अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए प्लस ट्रांजेक्शन शुल्क और जीएसटी है।
वैकेंसी डिटेल
असिस्टेंट इंजीनियर- 81 पद
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर स्पेशलिस्ट- 410 पद
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर जर्नलिस्ट – 350 पद
डीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका
अगर आप प्रोफेसर की नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्याम लाल कालेज (इवनिंग) कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 57 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख छह सितंबर है।
योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में 55 फीसदी माक्र्स के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अंकों में पांच फीसदी की छूट मिलेगा। इसके अलावा नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट क्लियर होना चाहिए। हालांकि बिना नेट वाले भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उन्होंने क्यूएस रैंकिंग, द टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग या अकेडमिक रैंकिंग ऑफ वल्र्ड यूनिवर्सिटीज में टॉप 500 में शामिल यूनिवर्सिटी से पीएचडी डिग्री प्राप्त की हो।
सैलरी: उम्मीदवार को हर महीने पे लेवल 10 के अनुसार 57,700 रुपए से लेकर 1,82,400 रुपए की सैलरी दी जाएगी।