सिरसा।।(सतीश बंसल)। शहर के वार्ड नंबर 21 में स्थित मारूति मंदिर में वार्ड पार्षद चंद्रिका गनेरीवाला की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। पार्षद चंद्रिका गनेरीवाला ने बताया कि इस मौके पर मंदिर परिसर तथा आसपास के क्षेत्र में पौधे रोपित किए गए। यही नहीं सभी ने पौधों के पेड़ बनने तक उनकी सार-संभाल का भी संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 21 में पहली बार पौधारोपण किया गया है, इससे पहले कभी पौधे नहीं रोपित किए गए। ग्लोबल वार्मिंग के कारण मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है। समय से बरसात नहीं होने के कारण तापमान में भी वृद्धि हो रही है, जोकि हम सभी के लिए काफी घातक है। चंद्रिका गनेरीवाला ने कहा कि पौधारोपण वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है। हम सभी को मिलकर अभी से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में गंभीरता से काम करना होगा, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी स्वच्छ वातावरण में सांस ले सके। उन्होंने कहा कि अभी मानसून की सीजन है, ऐसे में आमजन अधिक से अधिक पेड़ लगाए, ताकि बिगड़ते पर्यावरण संतुलन को बेहतर किया जा सके। इस मौके पर महाराजा अग्रसैन चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान अनिल गनेरीवाला, सतीश मित्त्तल, प्रिंस ग्रोवर, कुलदीप, डा. जितेंद्र, काका सिंह, रवि डेयरीवाले, राधेश्याम सोनी, विजय बब्बर, विजय सेन, रेखा सेन, किरण, कुणाल, सृष्टि बंसल, चांदनी, शिवरतन मंत्री, अमित सिंगला, हरीश सर्राफ, अजय कसेरा, अर्पित गुप्ता, राकेश सिंगला, पवन गुप्ता सहित वार्डवासी भी उपस्थित थे।